पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल और उसके छह साथियों को गिरफ़्तार कर लिया है। इन्हें अजनाला थाने पर हमले से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया गया है। इसके चलते पंजाब के कई इलाक़ों में मोबाइल-इनटरनैट सेवाएं बन्द कर दी गई हैं।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके छह साथियों पर जालन्धर के मैहतपुर इलाक़े में उस वक़्त दबिश दी जब ये सभी मोगा की तरफ़ जा रहे थे। पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल गाड़ी में बैठकर भाग गया। इसके बाद पंजाब पुलिस की करीब 100 गाड़ियों ने उसका पीछा किया और उसे जालन्धर के नकोदर इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया।
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पंजाब के कई इलाक़ों में मोबाइल-इनटरनैट सेवाएं रविवार दोपहर 12 बजे तक बन्द कर दी गई हैं।