पंजाब के स्वास्थ्य मन्त्री विजय सिंगला को पद से हटा दिया गया है। विजय सिंगला पर भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम के चलते यह कार्रवाई की गई है।
पंजाब के मुख्यमन्त्री कार्यालय के मुताबिक विजय सिंगला के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम लगे थे और उनके ख़िलाफ़ सबूत भी पाए गए थे। मुख्यमन्त्री कार्यालय की तरफ़ से कहा गया कि उन पर आरोप है कि ठेकों के एवज में उन्होंने अधिकारियों से एक प्रतिशत कमीशन की माँग की थी। मुख्यमन्त्री कार्यालय ने कहा कि सिंगला के ख़िलाफ़ ठोस सबूत भी पाए गए हैं।