केन्द्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के विलय की घोषणा की गई है। वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि आने वाले समय में पंजाब नैशनल बैंक में ओरिऐण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इण्डिया का विलय करके देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक तैयार किया जाएगा जिसका कारोबार 17.95 लाख करोड़ का होगा जिसकी ग्यारह हज़ार चार सौ सैन्तीस शाखाएं होंगी। वित्त मन्त्री ने कहा कि इसी तरह केनरा बैंक में सिण्डिकेट बैंक का विलय करके देश का सार्वजनिक क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक बनाया जाएगा जिसका कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपये का होगा। वित्त मन्त्री ने यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया में आन्ध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के विलय की भी बात कही। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इण्डियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का भी विलय किया जाएगा जिससे देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सातवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक तैयार होगा जिसका कारोबार 8.08 लाख करोड़ रुपये का होगा।
केन्द्र सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब देश में सरकारी बैंकों की संख्या 18 से घटकर 12 रह जाएगी।