प्रधान मुख्य अरण्यपाल (पीसीसीऐफ़) राजीव कुमार ने शिमला से बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस रैली का मक़सद वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना बताया जा रहा है।
इस मौक़े पर राजीव कुमार ने कहा कि इस रैली का मक़सद हिमाचल प्रदेश के लोगों को वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है। राजीव ने कहा कि यह रैली शिमला वॉटर कैचमैण्ट ढली से पौंग बाँध काँगड़ा तक चलेगी।
इस मौक़े पर वन विभाग हिमाचल प्रदेश के दूसरे अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।