ऐसा लगता है कि प्रधानमन्त्री ने मणिपुर पर पूरी तरह मौन रहने की शपथ ले ली है

काँग्रेस ने आज पूछा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति की चिन्ता है तो कई दिनों से जल रहे मणिपुर की क्यों नहीं

काँग्रेस ने शुक्रवार को कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर पर पूरी तरह मौन रहने की शपथ ले ली है। काँग्रेस ने आज पूछा कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति की चिन्ता है तो कई दिनों से जल रहे मणिपुर की क्यों नहीं।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमन्त्री ने नई दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बारे जानकारी लेने के लिए पैरिस से गृह मन्त्री को फोन किया। जयराम ने कहा कि यह अच्छा है कि उन्होंने इतनी चिन्ता दिखाई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वो अमरीका में थे और मणिपुर जल रहा था तो ऐसी कोई कॉल क्यों नहीं की गई। जयराम रमेश ने कहा कि अभी जब प्रधानमन्त्री फ़्राँस में हैं, तो भी मणिपुर जल रहा है। जयराम ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने मणिपुर पर पूरी तरह मौन रहने की शपथ ले ली है।

Comments (0)
Add Comment