काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी लोकतन्त्र को राजतन्त्र में बदल रहे हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतारु है और संसद में चर्चा से भागती है।
काँग्रेस ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद में 357 सवालों के जवाब नहीं दिए गए। काँग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने सवाल डिलीट कर दिए या उन्हें सूची से हटा दिया।
काँग्रेस ने कहा कि सदन में सवालों के जवाब नहीं दिए जाते। काँग्रेस ने कहा कि सवाल पूछने पर साँसदों को निलम्बित कर दिया जाता है। काँग्रेस ने कहा कि बिना चर्चा के बिल पास हो रहे हैं।