काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी सिर्फ़ झूठे वादे करते हैं, काम नहीं करते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मध्य प्रदेश के थाटीपुर ग्वालियर और भोपाल में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये देंगे, किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन किया कुछ नहीं। खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी सिर्फ़ झूठे वादे करते हैं, इसलिए इस बार उनको वोट नहीं देना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 18 साल से मध्य प्रदेश में और 10 साल से केन्द्र में हुक़ूमत कर रही है। खड़गे ने कहा कि बीजेपी फिर भी मध्य प्रदेश की समस्याओं को नहीं सुलझा पाई। उन्होंने कहा कि इसलिए अगर यहॉं के सभी लोग काँग्रेस के साथ जुड़ जाएंगे, तो बीजेपी की धज्जियां उड़ जाएंगी।