काँग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी अपनी जाति के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं। शक्ति सिंह गोहिल ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमन्त्री बनने से पहले कभी नहीं कहा कि मैं घाँची हूँ या पिछड़ी जाति से आता हूँ। गोहिल ने कहा कि गुजरात में मोदी के मुख्यमन्त्री बनने के बाद मुम्बई में मोदी समाज की बैठक में कहा गया कि हमारी सुपर अपरकास्ट मोदी से पहली बार मुख्यमन्त्री बना है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैगजीन में बाक़ायदा विज्ञापन दिए गए, जिन्हें मोदी जी ने कभी नहीं नकारा। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इसलिए प्रधानमन्त्री मोदी न घाँची हैं, न तेली हैं और न ही पिछड़ी जाति से हैं। गोहिल ने कहा कि वो अपनी जाति के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं।