सेना के बजट का पैसा प्रधानमन्त्री मोदी अपने मित्र अदाणी को दे रहे हैं, बोले राहुल

राहुल गाँधी आज कर रहे थे उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि सेना के बजट का पैसा प्रधानमन्त्री मोदी अपने मित्र अदाणी को दे रहे हैं। राहुल आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि सेना के बजट से जो पैसा अग्निवीरों के लिए जाना चाहिए था, वो पैसा प्रधानमन्त्री मोदी अपने मित्र अदाणी को दे रहे हैं। राहुल ने कहा कि यही बात मैंने संसद में कही, तो मुझे लोकसभा से निकाल दिया, मेरी संसद-सदस्यता रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि यह देश किसानों, मज़दूरों, युवाओं का है। राहुल गाँधी ने कहा कि जागरूक बनकर, अपने हक़ के लिए लड़ना चाहिए।
Comments (0)
Add Comment