राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी ने मनरेगा का 24 साल का पैसा अरबपतियों को दे दिया है। राहुल ने आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ कर दिया। राहुल ने कहा कि मनरेगा का एक साल का बजट 65 हजार करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब प्रधानमन्त्री मोदी ने मनरेगा का 24 साल का पैसा अरबपतियों को दे दिया है। राहुल गाँधी ने कहा कि इसलिए वो कहना चाहते हैं कि अगर उनका क़र्ज़ माफ़ हो सकता है, तो किसानों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों का भी क़र्ज़ माफ़ होना चाहिए।