काँग्रेस और भूपेश बघेल की छवि ख़राब करने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी ने साज़िश की है

के. सी. वेणुगोपाल आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में

काँग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा है कि काँग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल की छवि ख़राब करने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी ने साज़िश की है। के. सी. वेणुगोपाल आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि काँग्रेस सरकार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुत लोकप्रिय है। वेणुगोपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक ही लक्ष्य है, काँग्रेस के मुख्यमन्त्रियों की छवि ख़राब करना।
के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि जब भी कोई चुनाव होते हैं, तो बीजेपी के लिए मुख्य हथियार ईडी या आईटी विभाग बन जाता है। वेणुगोपाल ने कहा कि काँग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल की छवि ख़राब करने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी ने स्पष्ट रूप से एक साज़िश की है।

Comments (0)
Add Comment