प्रधानमन्त्री मोदी और उनकी पार्टी एकल पार्टी शासन स्थापित करना चाहती है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी का एक अकेला की बात करना लोकतन्त्र को ध्वस्त करने जैसा है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी और उनकी पार्टी एकल पार्टी शासन स्थापित करना चाहती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी का एक अकेला की बात करना लोकतन्त्र को ध्वस्त करने जैसा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री और उनकी पार्टी देश में एकल पार्टी शासन स्थापित करना चाहती है। खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी एक अकेला की बात करते हैं, जो लोकतन्त्र को ध्वस्त करने जैसा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी साँसदों को निलम्बित करके उन्होंने ठीक यही किया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 141 साँसदों को इसलिए निलम्बित कर दिया गया है, क्योंकि वो गम्भीर सुरक्षा-उल्लंघन पर गृह मन्त्री से बयान चाहते थे। खड़गे ने कहा कि छह घुसपैठियों पर आतंकवाद विरोधी यूएपीए क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के प्रवेश में मदद करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साँसद उनके लिए निर्दोष हैं, और उनसे अभी तक पूछताछ नहीं की गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये कैसी जाँच है!
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसदीय सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को जवाबदेय क्यों नहीं बनाया गया। खड़गे ने कहा कि अब तक प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक सुरक्षा-चूक के लिए उच्च पद पर बैठे लोगों को दण्डित करने की बजाय, उन्होंने साँसदों के लोकतान्त्रिक अधिकारों को छीन लिया है, और इस तरह जवाबदेयी से बच गए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ज़ाहिर तौर पर घुसपैठिए महीनों से इसकी योजना बना रहे थे, इस बड़ी ख़ुफ़िया विफलता के लिए कौन ज़िम्मेदार है। खड़गे ने कहा कि संसद की बहुस्तरीय सुरक्षा को देखते हुए, दो घुसपैठिए अपने जूते में पीले गैस कनस्तरों को छिपाकर इमारत में प्रवेश करने और लगभग भारत के लोकतन्त्र के गर्भगृह तक पहुँचने में कैसे कामयाब रहे।

Comments (0)
Add Comment