लोकसभा में काँग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को कहा है कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर को अपनी पीठ दिखा दी है। गौरव गोगोई ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी का क्रूर व्यवहार है, जो भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया। गौरव गोगोई आज मणिपुर की मौजूदा स्थिति और मणिपुर में हुई दो छात्रों की हत्या को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में क़रीब पाँच महीने पहले हिंसा शुरु हुई, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी वहाँ आज तक नहीं गए। गोगोई ने सवाल उठाया कि नरेन्द्र मोदी को देश ने प्रधानमन्त्री क्या सिर्फ़ प्रचार और उद्घाटन के लिए बनाया है। उन्होंने कहा कि वो जानना चाहते हैं कि प्रधानमन्त्री मोदी ने बीते पाँच महीनों में ख़ुद कितनी बार मणिपुर के मुख्यमन्त्री बीरेन सिंह से बात की है।
गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में मासूम युवाओं का अपहरण कर, उन्हें मारा गया। गोगोई ने कहा कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो काफ़ी भयावह हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस की माँग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सरकार उन पर ठोस कार्रवाई करे।
गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर का दर्द आज पूरा देश महसूस कर रहा है। गोगोई ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में काँग्रेस मणिपुर के छात्रों, शिक्षक-समाज और मणिपुर के हर नागरिक के साथ खड़ी है।