राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवन्त सिन्हा ने किया नामाँकन

इस मौक़े पर काँग्रेस नेता राहुल गाँधी, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी और तृणमूल काँग्रेस नेता सुधीन्द्र कुलकर्णी समेत अन्य कई विपक्षी नेता थे मौजूद

राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवन्त सिन्हा ने सोमवार को नामाँकन कर दिया है। यशवन्त सिन्हा का मुक़ाबला सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से है।
इस मौक़े पर काँग्रेस नेता राहुल गाँधी, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी नेता सीताराम येचुरी और तृणमूल काँग्रेस नेता सुधीन्द्र कुलकर्णी समेत अन्य कई विपक्षी नेता मौजूद थे। इस मौक़े पर काँग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर से फ़ारुख अब्दुल्ला भी यशवन्त सिन्हा को समर्थन देने पहुँचे थे।
तेलंगाना के सत्ताधारी दल तेलंगना राष्ट्र समिति ने भी सोमवार को यशवन्त सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का ऐलान कर दिया। सिन्हा के नामाँकन के वक़्त उसके नेता भी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment