रोहतांग सुरंग के पारगमन में बस में इमर्सिव ग्रुप वर्चुअल रियलिटी टुअर की शुरुआत पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के सामने एक प्रस्तुति दी गई है। यह बस आगन्तुकों को मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहतांग सुरंग के दक्षिण पोर्टल से उत्तर पोर्टल तक ले जाएगी। इधर-उधर की यात्रा में लगभग 30 मिनट का समय लगेगा।