प्रमोद सावन्त ने दूसरी बार ली गोवा के मुख्यमन्त्री पद की शपथ

सावन्त के साथ आठ विधायकों ने ली है मन्त्री पद की शपथ

प्रमोद सावन्त ने सोमवार को दूसरी बार गोवा के मुख्यमन्त्री पद की शपथ ले ली है। सावन्त के साथ आठ विधायकों ने मन्त्री पद की शपथ ली है।
शपथ-ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त कुछ केन्द्रीय मन्त्री, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शासित कुछ राज्यों के मुख्यमन्त्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहे।
ग़ौरतलब है कि गोआ विधानसभा में किसी भी पार्टी को पूरा बहुमत हासिल नहीं हुआ है। विधानसभा की 40 सीटों में से भाजपा ने 20, काँग्रेस ने 11, आप ने दो, महाराष्ट्रवादी गोमाँतक पार्टी (ऐमजीपी) ने दो और निर्दलियों ने तीन सीटें जीती हैं। भाजपा ने ऐमजीपी और निर्दलियों के समर्थन में सरकार बनाने का दावा किया पेश किया था।

Comments (0)
Add Comment