जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेऐनयू) फ़ीस-वृद्धि विवाद के चलते छात्रों ने संसद-मार्च की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें बेर सराय रोड पर ही रोक लिया गया। छात्रों को संसद तक पहुँचने से पहले ही रोकने के लिए पुलिस-बल की तैनाती के साथ-साथ संसद और जेऐनयू के आसपास धारा 144 लगा दी गई थी। रोके जाने के बाद छात्र सड़क पर ही बैठकर नारे लगाकर अपनी आवाज़ उठाने लगे।
ध्यान रहे कि इस विवाद को सुलझाने के लिए मानव संसाधन विकास मन्त्रालय ने एक समिति का गठन किया है।