सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को रविवार को पुलिस सुरक्षा दे दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब सभी सातों शिकायतकर्ता महिला पहलवान दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में रहेंगी।
सभी महिला पहलवानों की सुरक्षा में एक-एक सिपाही तैनात किया गया है। ये सिपाही 12-12 घण्टे ड्यूटी करेंगे। सुरक्षा यूनिट के कर्मियों की तैनाती समीक्षा के बाद की जाएगी।