योजना बैठक वर्ष में एक बार ज़िला स्तर पर भी आयोजित की जाएगी – जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर शिमला में विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे सत्र में सोलन, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति ज़िलों के विधायकों को सम्बोधित कर रहे थे

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि योजना बैठक वर्ष में एक बार ज़िला स्तर पर भी आयोजित की जाएगी ताकि निर्वाचित प्रतिनिधियों को ज़िला स्तर पर अपनी विकासात्मक आवश्यकताओं को सरकार के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त हो सके। जय राम ठाकुर शिमला में विधायक प्राथमिकता बैठक के दूसरे सत्र में सोलन, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति ज़िलों के विधायकों को सम्बोधित कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कुल 68 विधायकों में से 57 ने बैठकों में भाग लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। जय राम ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को जन-आकाँक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए कर्मठता और समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी कि विधायकों की सभी प्राथमिकताओं को तरजीह मिले।

Comments (0)
Add Comment