केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मन्त्री पीयूष गोयल शिमला में प्रधानमन्त्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे और चौथे चरण की शुरुआत पर आयोजित हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर पीयूष गोयल प्रधानमन्त्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने दी। जय राम ठाकुर आज शिमला में प्रदेश के विधायकों और उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक में 25 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में प्रधानमन्त्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे और चौथे चरण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि ज़िला मुख्यालय, उपमण्डल, खण्ड, पंचायत और उचित मूल्य की दुकानों के स्तर पर भी समारोह आयोजित किए जाएंगे जिनमें कुछ लाभार्थियों को राशन बैग भी वितरित किए जाएंगे। जय राम ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह की अध्यक्षता करने वाले थे, लेकिन अपने निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।