पैट्रोल और डीज़ल के दाम भाजपा को मिली हार के कारण घटाए गए हैं, कहा पी. चिदम्बरम ने

पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकार का यह कदम काँग्रेस के इस आरोप की पुष्टि है कि ईंधन की कीमतें मुख्य रूप से उच्च करों के कारण ज़्यादा हैं

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मन्त्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि पैट्रोल और डीज़ल के दाम हाल ही में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली हार के कारण घटाए गए हैं। पी. चिदम्बरम ने कहा कि सरकार का यह कदम काँग्रेस के इस आरोप की पुष्टि है कि ईंधन की कीमतें मुख्य रूप से उच्च करों के कारण ज़्यादा हैं। उन्होंने कहा कि हमारा आरोप है कि उच्च ईंधन कर केन्द्र सरकार के लालच के कारण है।
ग़ौरतलब है कि कल केन्द्र सरकार ने पैट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में कमी की है। पैट्रोल पर पाँच रुपये प्रति लीटर और डीज़ल पर 10 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क कम किया गया है।

Comments (0)
Add Comment