राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि छोटे राज्यों के लोगों को भी देश के अन्य लोगों के समान महसूस करना चाहिए। काँग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की आज तीसरे दिन की शुरुआत नागालैण्ड की राजधानी कोहिमा से हुई।
राहुल गाँधी ने कहा कि इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप एक छोटा राज्य के लोग हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि आपको देश के अन्य सभी लोगों के समान महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मक़सद लोगों को न्याय देना और राजनीति, समाज और आर्थिक संरचना को सभी के लिए अधिक समान और सुलभ बनाना है। राहुल गाँधी ने कहा कि यही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विचार है।