मणिपुर के लोगों में राहुल गाँधी के लिए पर्सनल टच है, बोले साँसद लोरहो ऐस. फ़ोज़े

लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने की संसद में मणिपुर की आवाज़ उठाने के लिए भी आज राहुल गाँधी की तारीफ़

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी दल नागा पीपल्स फ़्रण्ट (ऐनपीऐफ़) साँसद लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने शनिवार को कहा है कि मणिपुर के लोगों में राहुल गाँधी के लिए पर्सनल टच है। लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने संसद में मणिपुर की आवाज़ उठाने के लिए भी आज राहुल गाँधी की तारीफ़ की।
लोरहो ऐस. फ़ोज़े ने आज कहा कि राहुल गाँधी ने मणिपुर के लिए अच्छा बोला। फ़ोज़े ने कहा कि राहुल के अच्छा बोलने की वजह यह है कि वो हिंसा के फ़ौरन बाद ही मणिपुर गए थे और वहाँ के लोगों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि इससे वहाँ के लोगों में उनके प्रति पर्सनल टच पैदा हुआ।

Comments (0)
Add Comment