राहुल गाँधी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन्हें हैण्ड ग्रैनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया है। राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग उनके गले लगे। राहुल गाँधी सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के आख़िरी दिन भारी बर्फ़बारी के बीच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की रैली में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों और सेना-सुरक्षा बलों से कहा कि वो हिंसा को समझते हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने हिंसा सही है, देखी है। उन्होंने कहा कि जो हिंसा नहीं सहता है, जिसने हिंसा नहीं देखी है उसे यह बात समझ नहीं आएगी जैसे मोदी जी हैं, अमित शाह जी हैं, संघ के लोग हैं जिन्होंने हिंसा नहीं देखी है। राहुल गाँधी ने कहा कि ये डरते हैं। राहुल ने कहा कि यहाँ पर वो चार दिन पैदल चले। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई नेता ऐसे नहीं चल सकता है, इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, इसलिए क्योंकि ये डरते हैं।
भारत जोड़ो यात्रा सात सितम्बर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरु हुई थी।