राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीना जा रहा है। राहुल ने आज यह प्रतिक्रिया गुजरात के सूरत में काँग्रेस के प्रत्याशी का नामाँकन-पत्र रद्द किए जाने के बाद दी।
राहुल गाँधी ने कहा कि तानाशाह की असली सूरत एक बार फिर देश के सामने है। राहुल ने कहा कि जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना, भीम राव अम्बेदकर के संविधान को ख़त्म करने की तरफ़ बढ़ाया एक और क़दम है।
राहुल गाँधी ने कहा कि वो एक बार फिर कह रहे हैं कि ये सिर्फ़ सरकार बनाने के चुनाव नहीं हैं। राहुल ने कहा कि ये देश को बचाने के चुनाव हैं, संविधान की रक्षा के चुनाव हैं।