संसद की सुरक्षा में सेंध बेरोज़गारी और महंगाई के कारण लगी है, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज दे रहे थे संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर मीडिया द्वारा पूछे सवाल का जवाब

राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध बेरोज़गारी और महंगाई के कारण लगी है। राहुल आज संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर मीडिया द्वारा पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह ज़रूर है कि संसद की सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह भी देखना चाहिए कि यह क्यों हुई है। राहुल ने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी का है, जो पूरे देश में उबल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की नीतियों के कारण हिन्दुस्तान के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। राहुल गाँधी ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक के पीछे दूसरा कारण महंगाई है।

Comments (0)
Add Comment