पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे से तीन टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का अन्तिम मैच जीतकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली है। श्रृंखला के अन्तिम मैच में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया।
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाए। पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य 15.2 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के उस्मान क़ादिर को मैन ऑफ़ दि मैच और मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।