पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे से क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीता

रावलपिण्डी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 26 रन से की जीत दर्ज

पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे से तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। रावलपिण्डी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 26 रन से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 281 रन बनाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम 49.4 ओवर में 255 रन ही बना पाई।
ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्रैण्डन टेलर ने 112 रन की पारी खेली। टेलर को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। टेलर का एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 11वां शतक था। पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफ़रीदी ने पाँच और वहाब रियाज़ ने चार विकेट लिए।

Comments (0)
Add Comment