पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे से तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया है। रावलपिण्डी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को छह विकेट से हराया। इस तरह पाकिस्तान ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य चार विकेट पर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के बाबर आज़म को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। श्रृंखला का अगला मैच आठ नवम्बर को खेला जाएगा।