आईऐनऐक्स मीडिया मामले में केन्द्रीय मन्त्री और वरिष्ठ काँग्रेस-नेता पी. चिदम्बरम को सैण्ट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वैस्टिगेशन (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 26 अगस्त तक रिमाण्ड पर भेज दिया है। सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए चिदम्बरम को रिमाण्ड पर लेना ज़रूरी है।