पी. चिदम्बरम ने आम बजट को बताया अब तक का सबसे पूँजीवादी बजट

पी. चिदम्बरम ने कहा कि पूरे बजट भाषण के दौरान सिर्फ़ दो बार ही 'ग़रीब' शब्द बोला गया

भारत के पूर्व वित्त मन्त्री और काँग्रेस नेता पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को पेश किए गए आम बजट को अब तक का सबसे पूँजीवादी बजट बताया है। पी. चिदम्बरम ने कहा कि पूरे बजट भाषण के दौरान सिर्फ़ दो बार ही ‘ग़रीब’ शब्द बोला गया।
पी. चिदम्बरम ने कहा कि आज का बजट भाषण किसी भी वित्त मन्त्री द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूँजीवादी भाषण था। चिदम्बरम ने कहा कि ‘ग़रीब’ शब्द पैरा 6 में सिर्फ़ दो बार आता है। उन्होंने कहा कि लोग इस पूँजीवादी बजट को ख़ारिज कर देंगे।

Comments (0)
Add Comment