जनादेश को दिया बंगले की यादों का श्रेय, राहुल गाँधी ने कही आदेश के पालन की बात

राहुल गाँधी ने मंगलवार को लिखी लोकसभा सचिवालय को जवाबी चिट्ठी जिसमें कही बंगला ख़ाली करने के आदेश का पालन करने की बात

राहुल गाँधी ने सरकारी बंगले में बिताई सुखद यादों का श्रेय लोकसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में प्राप्त जनादेश को दिया है। राहुल गाँधी ने मंगलवार को लोकसभा सचिवालय को जवाबी चिट्ठी लिखी जिसमें बंगला ख़ाली करने के आदेश का पालन करने की बात कही।
राहुल गाँधी ने सरकारी बंगले में बिताए वक़्त का हवाला देते हुए कहा कि यहाँ बिताईं अपनी सुखद यादों के लिए पिछले चार कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में प्राप्त जनादेश का ऋणी हूँ। राहुल गाँधी ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना वो निश्चित रूप से सचिवालय की चिट्ठी में निहित विवरण का पालन करेंगे।
ग़ौरतलब है कि लोकसभा की हॉउसिंग कमिटी ने 27 मार्च को राहुल गाँधी को बंगला ख़ाली करने का नोटिस भेजा था।

Comments (0)
Add Comment