भारत में ऐनबीऐफ़सी सैक्टर का बकाया कर्ज़ पहुँचा 322 लाख करोड़ रुपये

ऐनबीऐफ़सी सैक्टर के बकाया कर्ज़ का यह आँकड़ा चीन, अमरीका और जापान जैसी विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में है कम

भारत में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू नॉन-बैंकिंग फ़ाइनैन्शियल कम्पनी (ऐनबीऐफ़सी) सैक्टर का बकाया कर्ज़ 322 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया है जो सकल घरेलू उत्पाद के 1.6 गुणा से भी अधिक है। ऐनबीऐफ़सी सैक्टर के बकाया कर्ज़ का यह आँकड़ा चीन, अमरीका और जापान जैसी विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कम है।
मोतीलाल ओसवाल फ़ाइनैन्शियल सर्विसेज़ की इकोस्कोप रिपोर्ट के अनुसार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के इस आँकड़े में इससे पिछली तिमाही की अपेक्षा वार्षिक आधार 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्यों और केन्द्र के कर्ज़ में भी वार्षिक आधार पर 14.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो पिछली 30 तिमाहियों के उच्चतम स्तर पर है।

Comments (0)
Add Comment