किसान आन्दोलन से शुरु रायबरेली से हमारा रिश्ता 100 साल से क़ायम है, बोलीं सोनिया

सोनिया गाँधी आज बोल रही थीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सेवा संकल्प सभा में

काँग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि किसान आन्दोलन से शुरु हुआ उत्तर प्रदेश से हमारा रिश्ता 100 साल से ज़्यादा पुराना है। सोनिया गाँधी आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सेवा संकल्प सभा में बोल रही थीं।
सोनिया गाँधी ने कहा कि 20 साल तक एक साँसद के रूप में रायबरेली के लोगों ने उन्हें सेवा का मौक़ा दिया है। सोनिया ने कहा कि ये उनके जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि जैसे रायबरेली उनका परिवार है, वैसे ही अमेठी भी उनका घर है। सोनिया ने कहा कि यहाँ से न केवल उनके जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं, बल्कि पिछले 100 साल से उनके परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आन्दोलन के साथ शुरु हुआ था, जो आज तक क़ायम है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि इन्दिरा गाँधी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी। सोनिया ने कहा कि उन्होंने इन्दिरा गाँधी को काम करते हुए क़रीब से देखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है, जो इन्दिरा गाँधी और रायबरेली की जनता ने उन्हें दी।

Comments (0)
Add Comment