राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि हमारी विचारधारा कहती है कि देश की लगाम हिन्दुस्तान की जनता के हाथ में होनी चाहिए। राहुल आज नागपुर में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना के 138 साल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई देश की ग़रीब जनता के लिए लड़ी थी। राहुल ने कहा कि आज़ादी से पहले इस देश में सैकड़ों राजा थे, अंग्रेज़ थे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता के पास कोई अधिकार नहीं थे। राहुल गाँधी ने कहा कि तब काँग्रेस ने संविधान बनाकर जनता को सारे अधिकार दिए। राहुल ने कहा कि इसी संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार किया गया था।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा राजाओं की विचारधारा है, वो किसी की सुनते नहीं हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी में ऑर्डर ऊपर से आता है और सभी को मानना पड़ता है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी में आवाज़ कार्यकर्ताओं से आती है और हम उसका सम्मान करते हैं।