काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि देश की जनता को मोदी सरकार के अन्याय और अत्याचार से बचाना हमारा लक्ष्य है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें साथ मिलकर पूरे जोश और उत्साह के साथ काम करना है और केन्द्र में काँग्रेस की सरकार बनानी है। खड़गे ने आज उत्तराखण्ड के देहरादून में काँग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस पार्टी के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है। खड़गे ने कहा कि महात्मा गाँधी, इन्दिरा गाँधी, राजीव गाँधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी और जवाहरलाल नेहरु आज़ादी के लिए जेल में रहे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आख़िर बीजेपी के कितने कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है! खड़गे ने कहा कि जब देश में आज़ादी का आन्दोलन चल रहा था, तब ये लोग अंग्रेज़ों से सरकारी नौकरी माँग रहे थे। उन्होंने कहा कि इसलिए बीजेपी के लोग हमें देशभक्ति न सिखाएं।