विपक्ष ने छात्रों पर पुलिस-कार्रवाई का किया विरोध जबकि बीजेपी के सदस्य ने आन्दोलन पर उठाया सवाल

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जवाहरलाल नेहरू विश्विवद्यालय (जेऐनयू) के छात्रों पर की गई पुलिस-कार्रवाई का विरोध किया जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सदस्य ने छात्र-आन्दोलन के औचित्य पर ही सवाल उठा दिया।
विपक्ष की ओर से पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्यसभा-सदस्य के. के. रागेश ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस मामले में सरकार को समीक्षा करने का निर्देश देने और छात्र-आन्दोलन को दबाने के लिए की गई पुलिस-कार्रवाई की न्यायिक जाँच की माँग की। इसके बाद विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने माकपा के रागेश द्वारा की गई माँग का समर्थन किया।

Comments (0)
Add Comment