संसद सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरु होते ही विपक्षी साँसदों ने लोकसभा में महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है। काँग्रेस नेता राहुल गाँधी भी पार्टी साँसदों के साथ प्रदर्शन में शामिल थे।
काँग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां साथ हैं, वो लड़ रही हैं और हम लड़ेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम रोज़मर्रा की चीज़ों पर लगाए जाने वाले टैक्स के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। खड़गे ने कहा कि दूध, दही, पनीर जैसी चीज़ों पर टैक्स लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके ख़िलाफ़ हम संसद में अपनी बात रखेंगे।