लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी और विपक्ष के साँसदों ने सोमवार को संसद परिसर में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है। राहुल गाँधी और विपक्ष के साँसदों ने आज मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के लिए जाँच-एजैन्सियों के दुरुपयोग की बात कहते हुए इसकी निन्दा की।
विपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय एजैन्सियों का दुरुपयोग करती है। विपक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को नहीं मानते, यही वजह रही कि 146 साँसदों को सस्पैण्ड कर, नए आपराधिक क़ानून लाए गए। विपक्ष ने कहा कि आज ये क़ानून देश भर में लागू हुए और इसका पहला शिकार एक रेहड़ी-पटरी वाला हुआ। विपक्ष ने कहा कि यह व्यक्ति दिल्ली में रोज़ी-रोटी कमाने की जद्दोजहद कर रहा था, लेकिन उसके ख़िलाफ़ ऐफ़आईआर दर्ज कर दी गई।
विपक्ष ने कहा कि मोदी सरकार की यह तानाशाही नहीं चलेगी। विपक्ष ने जवाबदही की माँग करते हुए लोकतन्त्र को कमज़ोर करने वाली प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए कहा।