विपक्ष ने की केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के बयान और इस्तीफ़े की माँग

काँग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी समेत विपक्ष के साँसदों ने आज किया संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन

विपक्ष ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के बयान और इस्तीफ़े की माँग की है। काँग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी समेत विपक्ष के साँसदों ने आज संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया।
विपक्ष के साँसदों ने कहा कि संसद में आवाज़ उठाना गुनाह हो गया है। विपक्ष के साँसदों ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृह मन्त्री अमित शाह को इस गम्भीर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए था। विपक्ष के साँसदों ने कहा कि इसके उलट तानाशाही रवैया अपनाते हुए साँसदों को ही सस्पैण्ड कर दिया गया।

Comments (0)
Add Comment