काँग्रेस अध्यक्ष चुनावों में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ही रह गए हैं उम्मीदवार

के. ऐन. त्रिपाठी और दूसरे उम्मीदवारों का नामाँकन-पत्र रद्द हो जाने से दो ही उम्मीदवार रह गए हैं बाकि

काँग्रेस अध्यक्ष चुनावों में अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ही उम्मीदवार रह गए हैं। के. ऐन. त्रिपाठी और दूसरे उम्मीदवारों का नामाँकन-पत्र रद्द हो जाने से दो ही उम्मीदवार बाकि रह गए हैं।
काँग्रेस चुनाव प्राधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि कुल 20 फ़ॉर्म जमा हुए थे। मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि जाँच के बाद नामाँकन-पत्रों के ख़ारिज होने से अब दो ही उम्मीदवार बचे हैं।
याद रहे कि आठ अक्तूबर नाम वापस लेने की आख़िरी तारीख़ है। किसी भी उम्मीदवार के नाम वापस न लेने की स्थिति में मतदान करवाया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment