अदाणी महाघोटाले का अभी सिर्फ़ एक छोटा हिस्सा दिखाई दे रहा है, बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश ने आज कहा कि सत्ता में आने के बाद जब जेपीसी का गठन करेंगे, तब साफ़ होगा कि यह लूट कितनी बड़ी है

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा है कि अदाणी महाघोटाले का अभी सिर्फ़ एक छोटा हिस्सा दिखाई दे रहा है। जयराम रमेश ने आज कहा कि सत्ता में आने के बाद जब जेपीसी का गठन करेंगे, तब साफ़ होगा कि यह लूट कितनी बड़ी है!
जयराम रमेश ने कहा कि सेबी ने अदाणी महाघोटाले के प्रमुख खिलाड़ियों की पहचान कर ली है। जयराम ने कहा कि सेबी ने पुष्टि की है कि अदाणी समूह की कम्पनियों में निवेश किए गए एक दर्जन ऑफ़शोर फ़ण्ड ने डिस्क्लोजर नियमों और निवेश-सीमा का उल्लंघन किया है।
जयराम रमेश ने कहा कि यह हिमशैल के सिरे की तरह है। जयराम ने कहा कि जो अभी दिख रहा है, वह पूरे घोटाले का सिर्फ़ एक छोटा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जब हम जून, 2024 में सत्ता में आने के बाद जेपीसी का गठन करेंगे, तब यह साफ़ होगा की यह लूट आख़िर कितनी बड़ी है!

Comments (0)
Add Comment