विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने पहुँचे अजित पवार के गुट के सिर्फ़ 15 विधायक

विधानसभा सत्र के पहले दिन आज रहे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) के 27 विधायक अनुपस्थित

महाराष्ट्र में सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए उप-मुख्यमन्त्री अजित पवार के गुट के सिर्फ़ 15 विधायक विधानसभा पहुँचे हैं। विधानसभा सत्र के पहले दिन आज राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) के 27 विधायक अनुपस्थित रहे।
महाराष्ट्र में ऐनसीपी के कुल 53 विधायक हैं। अजित पवार को समर्थन देने वाले विधायकों में से बबनराव शिन्दे, इन्द्रनील नाइक, प्रकाश सोलंखे, किरण लहामाते, सुनील शेल्के और सरोज आहिरे भी विधानसभा से अनुपस्थित रहने वाले विधायकों में हैं।
अजित पवार ने अपने गुट के नेताओं के साथ रविवार को शरद पवार से मुलाक़ात की थी। अजित आज भी अपने नेताओं के साथ पवार से मिलने गए थे।

Comments (0)
Add Comment