काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति का यह अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। प्रियंका ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय ज़रूर मिलेगा।
ग़ौरतलब है कि चारा घोटाले के पाँचवें मामले डोरण्डा ट्रेज़री मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है। यह फ़ैसला 15 फ़रवरी को आया था। इस मामले में में लालू प्रसाद यादव समेत 75 लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया था।