समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा है कि मोदी सरकार में एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इण्डिया गठबन्धन की रैली में बोल रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के ये चुनाव लोकतन्त्र और संविधान को बचाने के चुनाव हैं। अखिलेश ने कहा कि एक तरफ़, वो लोग हैं, जो संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं, दूसरी तरफ़, आप और हम हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार में किसान की आय दुगुनी नहीं हुई, किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि हमने किसानों के लिए ऐमऐसपी की गारण्टी और क़र्ज़ माफ़ी का प्लान तैयार किया है।