एक तरफ़ किसानों पर अत्याचार है, दूसरी तरफ़ किसान न्याय की गारण्टी है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस का एजैण्डा किसान न्याय का है, जो क़ायम रहेगा

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि एक तरफ़ किसानों पर अत्याचार है, दूसरी तरफ़ किसान न्याय की गारण्टी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि काँग्रेस का एजैण्डा किसान न्याय का है, जो क़ायम रहेगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तेलंगाना के 40 लाख से ज़्यादा किसान-परिवारों को काँग्रेस की राज्य सरकार ने क़र्ज़-मुक्त बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। खड़गे ने कहा कि 16 साल पहले, काँग्रेस-यूपीए सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का क़र्ज़ और ब्याज़ माफ़ किया था। उन्होंने कहा कि उसके बाद काँग्रेस ने कई काँग्रेस-शासित राज्यों में किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक तरफ़ मोदी सरकार ने देश के किसानों पर तीन काले क़ानून थोपे और उनको कण्टीली तारों, आँसू गैस, रबर बुलेट और लाठी-गोली से महीनों तक सताया, दूसरी तरफ़ काँग्रेस पार्टी ने किसान न्याय के तहत सही दाम, क़र्ज़ माफ़ी आयोग, बीमा भुगतान का सीधा ट्राँसफ़र और सही कृषि आयात-निर्यात नीति की गारण्टी दी। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस का यह एजैण्डा क़ायम रहेगा।

Comments (0)
Add Comment