कोटा-बूंदी से भाजपा सांसद ओम बिड़ला सर्वसम्मति से लोकसभा के अध्यक्ष बनाए गए हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (यूपीए) ने लोकसभा के अध्यक्ष के चयन के लिए राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) के उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करने का फ़ैसला किया था। भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा से जुड़े रहे 56 वर्षीय ओम बिड़ला वर्ष 2018 में भाजपा की राजस्थान इकाई के संगठनात्मक सुधार के प्रभारी भी रहे।