ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में भारत की विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद को पनाह और फण्डिंग बन्द होनी चाहिए। विदेश मन्त्री ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए ख़तरा है। हैं। विदेश मन्त्री ने यह भी कहा कि भारत में भारत में हर धर्म के लोग हैं और यहाँ सभी धर्म और संस्कृतियों का सम्मान किया जाता है।