राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि मित्रों पर मेहरबानी बहुत हुई, अब सरकार का ख़ज़ाना आम आदमी के लिए खोलने का वक़्त है। राहुल आज मध्य प्रदेश के शहडोल के बाण गंगा मेला मैदान में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कुछ चुनिन्दा लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ किया है, लेकिन ग़रीब, किसान, छात्र जब क़र्ज़ माँगते हैं, तब नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि पैसा नहीं है। राहुल ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं, तो काँग्रेस पार्टी पिछड़ों, आदिवासियों, ग़रीबों को पैसा देगी। उन्होंने कहा कि इसलिए हमारा सबसे क्रान्तिकारी क़दम है, महालक्ष्मी योजना जिसमें काँग्रेस पार्टी देश के हर ग़रीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देगी।