बैंकिंग घोटालों में आरबीआई अधिकारियों की भूमिका की जाँच की माँग पर जारी किया नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को स्वीकार करते हुए जारी किया गया है यह नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को विभिन्न बैंकिंग घोटालों में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों की भूमिका की जाँच की माँग पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आरबीआई को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को स्वीकार करते हुए जारी किया गया है। जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस बी. वी. नागरत्न की पीठ ने सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए जवाब माँगा है।
सुब्रमण्यम स्वामी का इल्ज़ाम है कि किंगफ़िशर, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और यस बैंक जैसी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े घोटालों में आरबीआई के अधिकारियों के शामिल होने की जाँच नहीं की गई है। सुब्रमण्यम ने यह भी इल्ज़ाम लगाया कि भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, बैंकिंग विनियमन अधिनियम और भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम समेत विभिन्न क़ानूनों के प्रत्यक्ष उल्लंघन में आरबीआई के अधिकारियों की सक्रिय मिलीभगत है।

Comments (0)
Add Comment